संतकबीरनगर, जून 21 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। दुधारा थाना क्षेत्र परसा झकरिया गांव निवासी एक महिला गुरुवार की रात करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उक्त महिला धान रोपाई कर घर पहुंची, उसके बाद नल पर लगे पानी वाले मोटर को चालू कर हाथ पैर धुलने लगी। इसी दौरान करन्ट की चपेट आ गयी । जब परिजन पहुंचे तो महिला बेसुध हो गयी। आनन -फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डाक्टरों ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुधारा थाना क्षेत्र परसा झकरिया गांव निवासी भगरानी पत्नी राम अजोरे( 45 ) के परिजनों ने बताया कि खेत में धान की रोपाई के लिए धान की नर्सरी चुन रही थी। गुरुवार की शाम में घर लौटी तो वह घर के अन्दर हाथ पैर धुलने के लिए नल पर लगे मोटर को चालू किय...