संभल, जून 8 -- नगर पालिका क्षेत्र में लाडम सराय से हयातनगर बिजलीघर तक जगह-जगह पानी की पाइप लाइन कई स्थानों पर खराब हैं। जिससे वहां पानी निकलता रहता है। वार्ड सभासद के पति प्रमोद सैनी का कहना है कि वह कई बार नगर पालिका को वार्ड के लोगों की इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संभल-बहजोई मुख्य मार्ग पर पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने से गहरा गड्ढ़ा भी बन गया है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है, स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि पानी की लीकेज को बंद कराकर गड्ढ़े को भरवाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...