बगहा, नवम्बर 13 -- बैरिया, एक संवाददाता श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में संध्या सात बजे पानी लेकर लौट रही 15 वर्षीय किशोरी को रास्ते में पकड़कर छेड़छाड़ करने व मोबाइल से बात करने का दबाव बनाने के मामले में पूछताछ करने पर लड़की की मां व उसके चाचा के साथ मारपीट की गयी है। इस मामले में लड़की की मां की शिकायत पर श्रीनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गयी है। एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर उसके गांव के रहने वाले पांच लोगों को नामजद किया गया है। छानबीन में दोषी पाए गए लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में लड़की की मां ने बताया कि रात्रि सात बजे उनकी बेटी पानी लेकर आ रही थी। तभी रामधारी प्रसाद ने उनकी बेटी को रास्ते में रोकर बदतमीजी की और फोन से बात करने को कहा। बात नहीं मानने पर आरोपी ने लड़की को मारपीट कर कपड़ा ...