हरिद्वार, सितम्बर 24 -- हरिद्वार, संवाददाता। कोतवाली नगर पुलिस ने पानी की लाइन को लेकर मारपीट के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि उपनिरीक्षक हाकम सिंह टीम के साथ गुजराती बस्ती में गश्त कर रहे थे, तभी देखा कि दो पक्ष आपस में झगड़े और पत्थरबाजी में उलझे थे। विवाद पानी की लाइन डालने को लेकर शुरू हुआ और मारपीट बढ़ गई। पुलिस ने मौके पर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मारपीट में उतर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...