कौशाम्बी, सितम्बर 9 -- कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली निवासी रामबाबू पुत्र चंद्रपाल किसान हैं। उन्होंने बताया कि वह सोमवार की रात वह खेत में पानी लगाने जा रहे थे। गांव से कुछ दूर आगे झोपहाई जंगल के पास मंझनपुर की तरफ से आ रही बोलेरो के चालक ने गाड़ी रोकी, जिसमें मे छह लोग बैठे हुए थे। यही लोग बोलेरो से उतरकर पीड़ित की जेब में रहा 270 रुपये और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...