सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- रीगा। थाना क्षेत्र के बुलाकिपुर पंचायत अंतर्गत सोनार गांव के वार्ड नंबर दो निवासी फेकन राम के 27 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मृत्यु पानी में डूबने से रविवार को हो गई। घटना की सूचने मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचने पर पहुची पुलिस ने मनीष कुमार का शव सोनार बाजार चौक से पूरब तालाब से पुलिस ने बरामद किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार की सुबह मृतक शौच के लिए निकला था। इसी दौरान डूबने से मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...