श्रावस्ती, जुलाई 9 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। पहाड़ों पर हुई बारिश के कारण पहाड़ी नाले में बाढ़ आ गई। इसके कारण पानी पार कर रहे युवक की बाइक बह गई। युवक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। गोताखोर बाइक की तलाश कर रहे हैं। भिनगा तहसील क्षेत्र दुर्गापुर केपी के खाकी दास कुट्टी के पास सड़क पर पहाड़ी नाले का पानी आ गया। इसी बीच कोतवाली भिनगा के लक्ष्मनपुर बाजार निवासी अहमद रजा पुत्र अब्दुल रहमान बाइक से निकल रहा था। पानी के तेज बहाव में युवक बाइक सहित बहने लगा। अपने बचाव के लिए युवक चिल्लाने लगा तो आसपास के लोगों ने नाले के पानी में कूद कर युवक की जान बचा ली। लेकिन बाइक को नहीं निकाल सके। स्थानीय गोताखोरों की मदद बाइक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...