महोबा, अक्टूबर 11 -- खन्ना, संवाददाता। पानी में डूबकर किशोरी की मौत के बाद उसकी बहन की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों का घटना के बाद रो रोककर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि रपटा में सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने के कारण बार-बार हादसे हो रहे है। थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी घसीटा की पत्नी रिंकी रपटे में नहाने गई थी। उसके साथ उसकी पुत्री संध्या और राजनंदनी भी गई थी। गुरुवार को स्नान करने के दौरान राजनंदनी गहरे पानी में चली गई तो बचाने के लिए संध्या ने भी छलांग लगा दी। दोनों बहनों के पानी में डूबने से आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में दोनों बहनों को बाहर निकाला। बांदा अस्पताल में संध्या को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि राजनंदनी की हालत नाजुक होने पर बांदा मेडिकल कॉलेज से परिजन कानपुर ले गए है। परिजनों का कहना...