भागलपुर, दिसम्बर 7 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 नवंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर महंत स्थान के समीप पानी भरे गड्ढे में मिले नन्हकार निवासी गुंजन चौधरी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गुंजन चौधरी की मौत पानी में डूबने से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा था। परिजनों का कहना था कि गुंजन दानापुर जाने की बात कहकर निकला था लेकिन चार दिन बाद उसका शव बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...