जहानाबाद, जनवरी 1 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर पुनपुन नदी में डूबने से 62 वर्षीय देवचंद चौधरी की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवचंद चौधरी गुरुवार को सुबह शौच के लिए नदी की तरफ गए थे। संभावना व्यक्त की जा रही है कि पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गए। जिसके फलस्वरुप उनकी डूबने से मौत हो गई। इसकी सूचना करपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने पुनपुन नदी से शव को बरामद किया तथा अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। जहां शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...