जहानाबाद, दिसम्बर 1 -- जहानाबाद, निज संवाददाता जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के बेलदारी बिगहा गांव में सोमवार की दोपहर पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा उचिटा निवासी सत्येन्द्र कुमार का पुत्र है। मिली जानकारी के अनुसार सत्येन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ ससुराल बेलदारी बिगहा आए हुए थे। दोपहर में खेलने के दौरान नाला में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों द्वारा बच्चे को पानी से निकालकर आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया। जहां बच्चे की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...