सीतापुर, जुलाई 26 -- महोली, संवाददाता। महोली इलाके के ग्राम महुआ कोला पुल के पास शनिवार रात एक युवक का शव पानी में उतराता मिला। शव मिलने की सूचना वायरल होते ही सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान 28 वर्षीय अखिलेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी मोहरनिया के रूप में की। बताया कि वह शुक्रवार देर शाम बारिश बंद होने के बाद घर से निकला था। रात में वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली। जिसके बाद शनिवार को उसका शव मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मामले में कोतवाल दिलीप चौबे ने बताया के विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...