बांदा, जून 1 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र में हटेटीपुरवा गांव के मजरा कहला में डेढ़ वषीय मासूम खेलने के दौरान पानी भरे टब में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव के प्रधान ओम प्रकाश निषाद ने बताया कि छतरपुर में गौरिहार तहसील के थानाक्षेत्र गोयरा स्थित बछेरा खेर गांव निवासी राजन केवट की पत्नी अपनी डेढ़ साल की बेटी सोनम को लेकर कहला स्थित मायके आई थी। बच्ची खेल रही थी। खेलने के दौरान वह पानी भरे टब में गिर गई। काफी देर बाद घरवालों की नजर पड़ी तो उसे बाहर निकाला। अस्पताल ले जाया जाता, इससे पहले डूबने से मासूम की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...