मोतिहारी, सितम्बर 11 -- पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवती की मौत चिरैया, निसं। शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव में बुधवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवती की मौत हो गई है। मृतका रागनी कुमारी(27) ग्रामवासी स्व.राम अयोध्या प्रसाद की पुत्री थी। घटना की खबर मिलते ही शिकारगंज पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि युवती को पूर्व से मिर्गी का दौरा पड़ता था। जिसके कारण वह अस्वस्थ भी रहती थी। घटना के समय वह खेत की ओर गई थी। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि खेत की ओर जाने के क्रम में ही उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा और वह पानी भरे गड्ढे में लुढ़क गई होगी। गांव स्थित उच्च विद्यालय से थोड़ा दूर आगे हरनारायना जाने वाली रोड में बड़का पुल के समीप पानी भरे गड्ढे में शव को औंधे मुंह उपलाते ...