मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख गांव में सोमवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में डूबने से लक्ष्मण महतो के पुत्र शुभम कुमार (19) की मौत हो गई। अमरख पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार तरुण की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुभम सुबह में घर से निकला था। काफी देर बाद नहीं लौटा तो खोजबीन की गई। इसी बीच बलहियां जाने की सूचना मिली। वहां पहुंचा तो देखा कि ईंट-भट्ठे के पास पानी भरे गड्ढे में शव उपला रहा था। थानेदार जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...