रामपुर, जुलाई 30 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव चमरौआ में पानी भरे गड्ढे में डूबकर तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। रविवार को बच्चा घर के सामने से खेलते समय अचानक गायब हो गया था। मंगलवार सुबह उसका शव पानी भरे गड्ढे में उतराता मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी बिजेंद्र का तीन साल का बेटा नीर रविवार को दोपहर में घर के सामने खेल रहा था। अचानक से वह कहीं चला गया। परिजनों ने आसपड़ोस में उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था। बच्चे के दादा मोहनलाल ने शहजादनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार को बच्चे का शव गांव में ही पानी से भरे गड्ढे में बरामद हुआ। पुलिस ने पटवाई थाना क्षेत्र के गांव गोराहसनपुर से गोताखोरों को बुलाकर पानी से भरे गड्ढे में से बच्चे के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज द...