हरदोई, दिसम्बर 7 -- कछौना, संवाददाता। तीन साल की एक मासूम घर के बाहर खेलते हुए पानी भरे गडढे में जा गिरी। परिजन मासूम को लेकर सीएचसी पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कामीपुर निवासी मोहम्मद समी ने बताया, उनका बेटा फुरकान दिल्ली में काम करता है। परिवार गांव में ही निवास करता है। रविवार की शाम फुरकान की तीन वर्षीय बेटी तैय्यबा घर के बाहर खेल रही थी। इसी बींच तैय्यबा पड़ोस के एक पानी भरे गढ्ढे में जा गिरी। जब परिजनों की जानकारी हुई तो मासूम को गड्ढे से निकाल कर स्थानीय सीएचसी लेकर आये। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...