कौशाम्बी, जुलाई 10 -- पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली गांव की कुसुम देवी पत्नी परमेश ने बताया कि बुधवार की शाम वह घर के समीप लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। वहां पड़ोसी मंजीत पुत्र सुग्गलाल पहले से मौजूद था। मामूली बात पर गाली-गलौज करते हुए उसने जानलेवी धमकी दी। आरोपी मारपीट पर आमादा था, लेकिन लोगों के रहने की वजह से धमकाते हुए ही चला गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...