कौशाम्बी, मई 5 -- पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में रविवार की सुबह पानी भरने के विवाद में पड़ोसन ने महिला से अभद्रता की। विरोध करने पर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। मीरपुर गांव की शाहिन पत्नी जुल्फीकार अली ने पिपरी थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोसी एलियाज रविवार की सुबह हैंडपंप के समीप खड़ा था। वह पानी भरने गई तो उसको रोक दिया। साथ ही अभद्रता की। बच्चों ने कारण पूछा तो गाली-गलौज किया। विरोध करने पर एलियाज की पत्नी शाहिन ने उसको डंडा लेकर पीटना शुरू कर दिया। इससे उसको चोटें आई हैं। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजकर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...