गोरखपुर, फरवरी 18 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के चौक माफी टोला कलुआरे ग्राम सभा में सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने से मना करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने दो पक्ष के आठ नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, थानाक्षेत्र के जाहिदा खातून व जमाल अहमद के बीच एक पक्ष दरवाजे पर बच्चों के आने से मना किया तो दूसरे पक्ष के दरवाजे पर लगा सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने के मना करने को लेकर मारपीट हो गई। एक पक्ष से वाहिद अली,असरफ अली, इनाम अली, मैनी समेत कुछ अज्ञात व दूसरे पक्ष के जमाल, कमाल, वसीम, हजरत के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...