रांची, अगस्त 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की नौवा टोली के रहने वाले आशीष जैन से साइबर अपराधियों ने पानी का बिल भुगतान कराने झांसा देकर 3.62 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना दो अगस्त की है। आशीष जैन ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आशीष जैन ने पुलिस को बताया कि दो अगस्त की दोपहर उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया। खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर पानी का बकाया बिल के बारे में जानकारी दी। कहा कि उनके घर का पानी का कनेक्शन रात तक कट जाएगा। इसके बाद उसने कहा कि बिल अगर वह भुगतान करना चाहते हैं तो एक ऐप डाउनलोड करें। कम पैसे में ही बकाया खत्म हो जाएगा। ऐप डाउनलोड करते ही आशीष के साथ से 3.62 लाख की अवैध निकासी कर ली गई। इसके बाद वह साइबर क्राइम थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...