हजारीबाग, जुलाई 5 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही के कोनरा साकरी मोहल्ला में घर की साफ-सफाई कर पानी बहाने को लेकर मारपीट में महिला घायल हो गई। अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। मारपीट में घायल महिला रोकइया खातून ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि शनिवार सुबह आठ बजे वह घर के बाहर आंगन को पानी से धो रही थी। इसी बीच घर के बगल के रहने वाले मो अख्तर और उसके परिवार के पांच लोग गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का कारण पुछने पर कहा कि पानी क्यों बहा रही हो, रोड पर आ रहा है। रोकइया खातून ने कहा कि त्योहार है इसलिए पानी से घर का साफ-सफाई कर रहे हैं। इतना कहने पर सभी लोग गाली गलौज करने लगे। हो हल्ला सुनकर उसका छोटा बेटा घर से निकला और समझाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच गुल्फसा परवीन टांगी लेकर आय...