बेगुसराय, नवम्बर 12 -- मंसूरचक। थाना क्षेत्र के सठा गांव निवासी फूलचंद सहनी की पत्नी लाखो देवी ने मंसूरचक थाना में मामला दर्ज कराकर पड़ोसी राजकुमार साहनी पर अपनी छत से जबरन मेरे खपरा और फूस के बने घर पर पानी गिरने व मेरा छप्पर टूटे होने के कारण पूरा घर में पानी रिसाव होने का विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। वही द्वितीय पक्ष के स्व सीताराम साहनी के पुत्र राजकुमार साहनी ने भी मामला दर्ज कराकर फूलचंद सहनी सहित नौ लोगों को आरोपित किया है। मंसूरचक पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...