भागलपुर, सितम्बर 10 -- प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत नया वास गनौल मौजमा निवासी दिलीप दास ने मुन्ना, गुलेश्वर, शिव, साहेब व सजनी देवी पर और दूसरे पक्ष से सजनी देवी ने दिलीप दास, टेनी दास, धीरज, संतोष, विजो व संजय पर भवानीपुर थाना में पानी बहाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। दोनों पक्षों में पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...