संभल, जनवरी 30 -- थाना बनियाठेर के गांव कासमपुर जगरूप में बुधवार की सुबह जब पड़ोसी से समरसेबिल से पानी बहने की शिकायत की गई। शिकायत करने पर पड़ोसी ने मारपीट कर पथराव कर दिया। इस गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। गांव कासमपुर जगरूप निवासी मोहित राघव पुत्र कनकपाल सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के ही प्रकाश आदि के समरसेबिल का पानी नाली में बहता रहता है। जिससे नाली हमेशा भरी रहती है और उसका गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। जब मोहित राघव ने इसकी शिकायत की और कहा कि पानी बहने से आने जाने में लोगों को दिक्कत होती है। इसके बाद पड़ोसी गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए। तो किसी तरह बचाया। मोहित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इसके बाद दूसरा पक्ष थाने आ गया। जिसने बताया कि विवाद के बाद समझौता हो गया था। इसके ...