हल्द्वानी, मई 14 -- हल्द्वानी। पेयजल को सड़क पर बर्बाद करने पर बुधवार को जल संस्थान के कनेक्शन काटने कार्रवाई की। रामलीला मैदान के नजदीक भैरव चौक पर रेस्टोरेंट की शिकायत मिलने पर कनेक्शन काटा गया। गर्मियों में पेयजल संकट को देखते हुए प्रशासन और जल संस्थान ने निर्माण कार्य और वॉशिंग सेंटरों के संचालन पर रोक लगाई है। इसके साथ ही जांच अभियान चलाया जा रहा है । बुधवार को जल संस्थान को शिकायत मिली कि रामलीला मैदान के नजदीक भैरव चौक पर रेस्टोरेंट संचालन द्वारा सड़क पर पेयजल बर्बाद किया जा रहा है। मौके पर पहुंची टीम को शिकायत सही मिलने पर व्यावसायिक कनेक्शन काट दिया गया। ईई रविशंकर लोशाली ने बताया कि जरूरी पेयजल बर्बाद करने वालों के खिलाफ विभागीय अभियंताओं को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...