दरभंगा, अप्रैल 27 -- बेनीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च वद्यिालय बेनीपुर में छात्राओं के बीच पानी बचत आदि विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मश्रि ने कहा 82 छात्राएं कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हस्सिा लिया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कहा कि जल संरक्षण वर्तमान समय में अति आवश्यक है। छात्राओं ने भी अपनी-अपनी बाते रखी। प्रधानाध्यापक अजहर जमाल के अलावा शक्षिक डॉ गुलाम रब्बानी, लक्ष्मी कुमारी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...