संभल, जून 27 -- मंडी समिति में गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित होकर कार नल से टकरा गई। जिससे नल पर पानी पी रहे मजदूरों के टक्कर लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे मंडी सचिव ने दोनों पक्ष में समझौता कर दिया। मंडी समिति में गुरुवार की दोपहर 2 बजे एक युवा मंडी से अपना काम निपटाकर जा रहा था। जैसे ही वह मंडी गेट के पास पहुंच उसकी कार अनियंत्रित होकर हैंड पंप से टकरा गई। इस दौरान हैंड पंप पर पानी पी रहे ऋषि पाल, गोविंद, गायत्री और उसकी बेटी रिमझिम टक्कर लगने से घायल हो गए। इससे थोड़ी देर में वहां व्यापारियों और मजदूरों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंचे सचिव मलखान सिंह ने घटना की जानकारी ली। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। वहीं घायलों के मामूली चोट आने पर उनके निजी अस्पताल में उपचार करा कर घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...