गोरखपुर, जून 7 -- हरनही, गोरखपुर। खजनी कस्बे के पास रूद्रपुर गांव में बीते छह दिनों से दर्जनों लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। सड़क के किनारे पाइप लाइन टूटने से पानी खेत में बह कर बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी न मिलने से बड़ी समस्या हो रही है, घर से दूर हैंडपंप से पानी भर कर ले आना पड़ता है। शिकायत करने के बाद भी बीते पांच दिनों में जल निगम का कोई कर्मचारी जांच में नहीं आया। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की हर घर नल योजना के तहत लोगों को मुफ्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए खजनी कस्बे में लगी 32 हजार लीटर की बड़ी पानी की टंकी से कस्बे और आसपास के गांवों में सुबह शाम पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। लोगों ने बताया कि जमीन में सिर्फ डेढ़ दो फीट गहरे गड्ढे में पाइप डाली गई है, किसान जब खेत की जुताई करते...