मेरठ, मई 23 -- दो महीने से वार्ड नंबर 89 और वार्ड नंबर 76 में वार्ड वासियों को पानी न मिलने के कारण पूरे क्षेत्र में पानी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। वार्ड में गंगाजल की लाइन नहीं है पूरे वार्ड में 10 एचपी के पंप से ही पानी की सप्लाई होती है दो माह से ज्यादा हो गए हैं 10 एचपी के पंप के बोर फेल हुए अभी तक भी रिबोर नहीं हो पाए। अधिकारियों को कई बार अवगत किया जा चुका है लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। पूर्व पार्षद शाहिद अब्बासी ने बताया कि जलकल के सभी ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिए हैं उनका कहना है की जब हमारी फाइलें ही स्वीकृत नहीं हो पा रही तो हम काम कैसे करें अगर इस समस्या का जल्द समाधान हुआ तो वह वार्ड के क्षेत्रवासियों के साथ घड़े मटके लेकर निगम में धरने पर बैठेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्...