देवरिया, फरवरी 1 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बंसीपार गांव में शुक्रवार को पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के बंसीपार गांव में शुक्रवार को दो पकशो में पानी निकासी को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें रतन यादव व उनकी पत्नी एवं बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई। इन घायलों को परिजनों ने इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर कराया। इस मामले में पुलिस ने मारपीट में घायल रतन यादव पुत्र बीगू यादव की तहरीर पर मारपीट किए मनीष पुत्र रमेश, व उनकी बेटी अंजली एवं पत्नी के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...