सीतापुर, सितम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र के रस्योरा गांव में गुरुवार शाम को घर का पानी निकलने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले। घटना में महिला समेत लगभग दस लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां पर घायलों का इलाज जारी है। घायल अनिल राठौर ने बताया कि वह खेत से वापस घर आ रहे थे, तभी घर के बाहर नाली से बह रहे पानी को लेकर कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा कि सूरज और अनिल दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हुए विवाद में महिलाएं और युवतियां भी चपेट में आ गईं। थानाध्यक्ष रामकोट सुरेश पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...