पीलीभीत, दिसम्बर 10 -- पूरनपुर। सडक निर्माण कराए जाने के दौरान विभाग की ओर से पानी निकास के लिए पुलिया को नहीं बनवाया जा रहा है। इसको लेकर भाकियू चढूनी ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि गांव गोपालपुर में सडक निर्माण लालता प्रसाद के घर से चौराहे तक चल रहा है। चौराहे के पीछे पुलिया को नहीं बनाया जा रहा। इसका बनना बेहद जरुरी है। पुलिया न बनने से बारिश के दौरान लोगों को काफी परेशानी होगी। इसके अलावा सडक को भी नुकसान होगा। कार्यकर्ताओं ने सुविधा के लिए पुलिया बनवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जगविंदर सिंह, गुरदयाल सिंह, बलविंदर सहित कई लोग थे। .

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...