नोएडा, जून 22 -- रबूपुरा, संवाददाता। खेरली भाव गांव निवासी चमन ने पुलिस को तहरीर दी कि इलियास अपने घर से निकलने वाले गंदे पानी को उसके घर की ओर बहा देता है। इससे लोगों को परेशानी होती है। पीड़ित ने रविवार को आरोपी से इसकी शिकायत की तो उसने बात सुनने के बजाय गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने अपने भाई इस्लाम और साबिर के साथ मिलकर पीड़ित के घर पर पथराव कर दिया। पथराव में पीड़ित के भाई मेजर के क्लीनिक के शीशे टूट गए और वह खुद भी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...