भागलपुर, अगस्त 18 -- सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनियां से लेकर किसनपुर पंचायत तक कुछ गांव मोहल्ले को छोड़कर घरों से पानी निकल गया है, लेकिन पानी निकलते ही बीमारी सहित अन्य समस्या बाढ़ पीड़ितों को सताने लगी है। प्रखंड के गनगनियां, जहांगीरा, फतेहपुर, मसदी, अब्जूगंज, तिलकपुर, महेशी, इंगलिश चिचरौन, किसनपुर, खेरैहिया पंचायत में पानी निकलते ही कीचड़ बजबजाने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...