इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- भरथना। गांव नगला काली पाली खुर्द में रास्ते पर पानी डालने को लेकर हुए विवाद में दो युवक घायल हो गए। पीड़ित सुरेश चंद्र पुत्र सोभरन सिंह ने आरोप लगाया कि मंगलवार सुबह मकान के सामने पानी डालने की बात पर त्रिभुवन सिंह, नीरज और मंजीत से कहासुनी हो गई। इसी पर तीनों ने गाली-गलौज की और बीच-बचाव करने आए उसके पुत्र अरुण व लवकुश को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...