गिरडीह, मई 21 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। दो माह पहले धरना प्रदर्शन के आलोक में दिये गये आश्वासन के बाद भी मंझिलाडीह और बाराडीह पंचायत के नावाघाट पानी टंकी के चालू नहीं करवा पाने के संबंध में आजसू पार्टी के बिरनी प्रखण्ड कमेटी ने बीडीओ को आवेदन देकर जल्द संज्ञान लेने की मांग की है। इस बाबत आजसू प्रखण्ड उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि मंझिलाडीह और बाराडीह पंचायत के आम आवाम के द्वारा नावाघाट पानी टंकी चालू करवाने के लिये लगभग दो माह पूर्व धरना प्रदर्शन किया गया था। तत्पश्चात प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि दो माह के अंदर उक्त पानी टंकी को सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाएगा। परंतु दो माह बीत जाने के बाद भी आज तक पानी टंकी चालू नहीं करवाया गया। कहा कि इस प्रचंड गर्मी में उक्त दोनों पंचा...