भदोही, जनवरी 14 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सक्रिय हुआ चोर गिरोह अब निर्माणाधीन पानी टंकी को निशाना बनाने लगे हैं। गत दिनों थाना क्षेत्र के सहसेपुर ग्राम सभा स्थित पानी टंकी से चोर हजारों का सामान उठा ले गए। कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा थाने में इसकी सूचना दे दी गई है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम स्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। बताया जाता है कि निर्माणधीन पानी टंकी से चोर वीएफडी पैनल, एचएमआई पैनल, इलेक्ट्रानिकक्स कंट्रौल्स पैनल, प्रेशर ट्रांसमीटर, हाइड्रोस्टेटिक लेवल सेंटर, क्लोराइड एनलाइजर, वाटर, फ्लो मीटर, आईडी बेंड समेत हजारों का सामान चोर उठा ले गए। जल निगम विभाग की माने तो निर्माणाधीन पानी टंकी को चोर निशाना बना रहे हैं। विभागीय स्तर से कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वार...