हजारीबाग, अगस्त 29 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। जिले में दो माह से अधिक दिनों से बारिश हो रहीं है। इस दौरान तीन से चार दिन ही बारिश नहीं हुई होगी। बारिश का खामियाजा अब रोड पर बारिश के बाद जगह-जगह सड़क उखड़ने लगी है। जिला परिषद चौक से इंद्रपुरी चौक तक कई जगह रोड में गढ्ढा हो गया है। इसके शिकार वाहन चालक हो रहे है। दो पहिया वाहन चालक तो इसके चपेट में आकर गिर जाते है। पानी भरने के बाद गढ्ढा का पता भी नही चल पाता है। ऐसे में लोग इसके शिकार हो कर घायल हो जाते है। लोगों का कहना है कि रोड की मरम्मति कार्य करने को लेकर विभाग की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...