हाजीपुर, जनवरी 24 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के देसरी गांव के वार्ड आठ में शुक्रवार को एक महिला की मौत उस वक्त हो गई। जब वह बिजली के ईमरशन रॉड से पानी गर्म कर रही थी। मृतका शहीद के पत्नी रोजी थी। जानकारी के मुताबिक मृत महिला दो बच्चों की मां थी। एक बच्चे की उम्र मात्र दो वर्ष और दूसरा कुछ बड़ा है। मृत महिला के संबंध में बताया जा रहा है इमरशन रॉड से पानी गर्म कर रही थी,इस बीच लाईन कट गया। जब पानी में उंगली डाल कर गर्म पानी होना देखने के लिए पानी को स्पर्श किया तो उसी वक्त करंट आ गया और मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...