अलीगढ़, अप्रैल 21 -- हजारों की संख्या में लोग पानी को लेकर कई दिनों से हैं परेशान हंगामा कर रहे लोगों ने कहा पानी आते ही बंद हो जाती है सप्लाई मोहल्ले के आखिरी छोर तक नहीं पहुंचता है पानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता गर्मी बढ़ने के साथ पुराने शहर में पानी की किल्लत भी सामने आने लगी है। वार्ड 37 काला महल व वार्ड 87 बनियापाड़ा में पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत चल रही है। रविवार को लोगों ने पानी नहीं मिलने पर काला महल पर जाम लगाकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। काला महल वार्ड 37 का हिस्सा है। इसके पार्षद शेर सिंह सैनी हैं। काला महल का क्षेत्र वार्ड 87 बनियापाड़ा से भी जुड़ा हुआ है। आंशिक रूप से कुछ हिस्सा दोनों क्षेत्रों में आता है। यहां पर पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत चल रही है। नगर निगम जलकल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा...