अल्मोड़ा, सितम्बर 21 -- अल्मोड़ा। रविवार के अवकाश के दिन रानीधारा के लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ा। सुबह सवेरे लोग पानी के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन घंटों बाद भी नलों से पानी नहीं टपका। इससे लोगों को रानीधारा नौले का सहारा लेना पड़ा। सुबह से ही नौले के बाहर महिलाओं, बच्चों और अन्य की भीड़ जुटी रही। हालांकि जल संस्थान का दावा है कि दोपहर तक पानी की आपूर्ति कर दी गई थी, लेकिन कई नलों में शाम होने तक पानी नहीं आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...