सहरसा, सितम्बर 14 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के हठमंडल डीह गांव में शनिवार की सुबह चापाकल का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। जानकारी के अनुसार घटना में सविता देवी और उनकी पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। परिजनों ने उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़िता सविता देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर बेचन चौधरी, बेचन चौधरी की पत्नी संजो देवी, पुत्री निभा कुमारी, दुरो कुमारी और करण चौधरी की पत्नी मूर्ति देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...