बस्ती, सितम्बर 15 -- हर्रैया। कस्बे में दो पक्षों में हैंडपंप के पानी के विवाद में कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर नंदलाल की देखरेख में उपचार चल रहा। चिकित्सकों के मुताबिक दोनों की हालत में सुधार है। नगर पंचायत हर्रैया के वार्ड नंबर सात हनुमानगढ़ी नगर का है। नल के पानी के विवाद को लेकर कृष्ण मोहन और इन्द्र किशोर के परिजनों में कहासुनी और गाली गलौज के साथ मारपीट होने लगा। मारपीट देख बाजार में अफरा तफरी मच गई। बीच बचाव मे एक पक्ष की रोली पत्नी कृष्ण मोहन व दूसरे पक्ष की किसनावती पत्नी इंद्र किशोर घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...