समस्तीपुर, जून 15 -- सरायरंजन। सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड 09 के लोगों को पानी नहीं मिलने से वे आक्रोशित होकर शनिवार की सुबह सड़क पर उतर गये। वार्ड के लोगों ने सुबह सात बजे से ही बांस बल्ला लगाकर सरायरंजन घटहो पथ को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था की हमलोगों के करीब 60 घरों में पानी नहीं मिल रहा है। पानी को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को कहते कहते थक चुके लेकिन कोई हल निकला। हमलोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है नहाने की तो दूर है। थक हार कर मजबूरन हमें सड़क जाम करने पर उतारू होना पड़ा। लोगों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा की इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमलोगों के वार्ड में करीब दो माह से पानी नहीं दिया जा रहा है। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे जे...