समस्तीपुर, जून 13 -- शहर में पीने के पानी को लेकर लोगों को अब भी मशक्कत करनी पड़ रही है। नगर निगम भले ही लाख दावे कर रहा है लेकिन स्थिति यह है कि पानी की एक बूंद को लेकर लोगों को तमाम तरह की परेशानियों हो रही हैं। शहर में रोज देहाती क्षेत्रों से पन्द्रह से बीस हजार लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन शहर में उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। इससे परेशानी होती है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को रोजाना भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नलों पर दुकानदारों का कब्जा यात्री खरीदकर पी रहे पानी समस्तीपुर। शहर के कर्पूरी बस स्टैंड में जलापूर्ति की लचर व्यवस्था से लोग परेशान हैं। गुरुवार को पानी के लिए लोग या तो होटलों में जा रहे थे या खरीदकर पानी पी रहे थे। जरूरतमंद यात्रियों तक पानी की उपलब्धता का लाभ बस यात्री कम, बस स्टैंड के अं...