जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर, संवाददाता। शहर के उत्तरी इलाके में संचालित एक इंटर कालेज के छोटे छोटे बच्चे पीने के पानी के लिए काफी देर तक धूप में लाइन लगा रहे हैं। यह लाइन वह शौकिया नहीं बल्कि मजबूरी में लगा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन अगर चाहे तो पीने के पानी का इंतजाम कहीं छांव में कर दे लेकिन नहीं ऐसा वह नहीं कर रहा है। इस पूरे वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि 'हिन्दुस्तान नहीं करता। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्र पास ही स्थित डिग्री कॉलेज में लगे पेयजल की व्यवस्था से पानी पीने को मजबूर हैं। यह दृश्य न केवल स्कूल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि बच्चों की बुनियादी ज़रूरतों की अनदेखी का भी प्रमाण है। स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों का कहना है कि इंटर कॉलेज में लंबे समय से पीने के पानी की सु...