समस्तीपुर, जून 11 -- कल्याणपुर। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नल जल योजना की स्थिति अच्छी नहीं है। इस भीषण गर्मी होने के बावजूद लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। कहीं मोटर जलने के कारण, तो कहीं पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण तो कहीं बिजली के कारण नल जल योजना बाधित है। प्रखंड में आधे से अधिक पंचायत में नल जल की स्थिति अच्छी नहीं है। खरसंड पश्चिम पंचायत के 13 वार्ड में से 10 वार्ड में नल जल योजना बाधित है जिसमें वार्ड क्षेत्र संख्या1, 2, 3, 4,5 6,7,8,9,10,11 शामिल है। इसी तरह लदौरा पंचायत के वार्ड क्षेत्र संख्या 7 और 13 में नल जल योजना की स्थिति अच्छी नहीं है। बृजेंद्र ठाकुर ने बताया कि लदौरा पंचायत के वार्ड क्षेत्र संख्या 13 में नल जल चालू करने के लिए प्रखंड से जिला तक आवेदन दिया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। वही प्रखंड विकास पदाधि...