बिहारशरीफ, अप्रैल 25 -- पानी के लिए आगजनी, एक घंटा एनएच 431 जाम जलसंकट झेल रहे नगरनौसा बाजार के दो वार्डों के लोग उतरे सड़क पर चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग पर लग गयी वाहनों की कतार, यात्री परेशान ग्रामीणों ने कहा, हाकिमों से फरियाद लगा थक गये, नहीं हुआ समस्या का समाधान फोटो नगरनौसा पानी : नगरनौसा बाजार में पानी के लिए एनएच 431 को जाम करते नाराज लोग। नगरनौसा, निज संवाददाता। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ जिले में पानी के लिए हाय-तौबा मचनी शुरू हो गयी है। पिछले एक माह से जलसंकट की मार झेल रहे प्रखंड मुख्यालय के नगरनौसा बाजार स्थित बार्ड नम्बर तीन और 11 के लोगों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया। गुस्साये लोग खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतर आये। एनएच 431 चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर आगजनी की तथा प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। करीब एक ...