अल्मोड़ा, नवम्बर 11 -- रानीखेत। धूराफाट क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका है। इस संबंध में ग्रामीणों का आंदोलन बदस्तूर जारी है। ग्रामीण गांव तक पानी पहुंचाने के बाद ही आंदोलन को स्थगित करना चाहते हैं। इसके लिए बयेड़ी पेयजल पंपिंग योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने की मांग की जा रही है। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर पूरन पांडे के नेतृत्व में कैलाश पांडे, मोहित पांडे, प्रेम सिंह अधिकारी, जय बल्लभ उप्रेती, लीला देवी, पुष्पा पांडे, भुवन जोशी, ललित कुमार, पुष्कर राम, हंसा दत्त, दीप चंद्र, ललित चंद्र आदि बैठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...